Social Media: सोशल मीडिया में आजकल महिलाओं की तस्वीरों को बदलकर अशलील बनाने का चलन बढ़ता जा रहा है। Grok AI से इसकी शिकायत लगातार मिल कही है। इसे लेकर अब भारत सरकार सख्त एक्शन लेने वाली है। सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ को सख्त नोटिस भेजा है, जिसमें Grok AI से अश्लील कंटेंट हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने कंपनी से 72 घंटों में रिपोर्ट भेजने को भी कहा है।
Read More: झारखंड बनेगा स्पोर्ट्स शिक्षा का हब, खुलेंगे 4 मेगा Sports Science Centre
महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है मामला
दरअसल पूरे मामले की बात करें तो, एक्स यूजर्स फोटो पोस्ट करके बॉट को निर्देश देते थे कि किसी महिला की पोशाक हटाकर उसे अधिक उत्तेजक रूप में दिखाओ. कई बार Grok ने बिना परमिशन के महिलाओं के फोटो में बदलाव किया। Grok का ऐसा करना प्लेटफॉर्म की अपनी नीतियों और भारत के कानूनों के खिलाफ हैं।
IT मिनिस्ट्री ने लिया सख्त एक्शन
इस बढ़ते ट्रेंड पर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ी और अब भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT मिनिस्ट्री) ने सख्त कार्रवाई करते हुए X को आदेश दिया है कि वह अपनी Grok AI तकनीक की समीक्षा तुरंत करे।













