Ranchi News: राजधानी रांची में आज बिजली आपूर्ति कई घंटों को लिए बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, शहर के प्रमुख इलाकों के अलग-अलग सबस्टेशनों में शटडाउन लिए जाने की वजह से चार-पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इतने बजे तक पॉलिटेक्निक सबस्टेशन रहेगा बंद
बता दें, आज सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पॉलिटेक्निक सबस्टेशन बंद रहेगा। इस दौरान कुसई, डोरंडा, अनंतपुर, हिनू और निवारणपुर इलाके अंधेरा छाया रहेगा। इसके साथ ही शहर के व्यस्त इलाकों जैसे मेन रोड, सुजाता चौक, स्टेशन रोड, बहु बाजार, सैनिक मार्किट, चर्च कॉम्प्लेक्स और कोनका रोड में भी बिजली बंद रहेगी।
Read more- Ranchi News: रांची में जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला
Ranchi News: हरमू सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में भी आपूर्ति बाधित
वहीं हरमू सबस्टेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखा जाएगा। जिस वजह से हरमू बाजार, इमली चौक, चेतन टोली और शिवदयाल नगर के लोगों को बिजली के नहीं रहने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विद्युत विभाग ने अपील की है कि वे शटडाउन समय को ध्यान में रखते हुए जरुरी काम पहले से निपटा लें।
Read more- Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का कहर, कई जिलों में अलर्ट जारी











