Ranchi Breaking News: रांची के ओरमांझी से लापता 12 वर्षीय कन्हैया को कोडरमा से सकुशल बरामद किया गया। बता दें, कन्हैया 22 नवंबर की शाम से लापता था। लेकिन, रांची पुलिस ने 61 दिनों बाद कोडरमा पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित बरामद कर लिया है।
Ranchi Breaking News: क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 12 वर्षीय कन्हैया ओरमांझी का रहने वाला है। जो 22 नवंबर को अपने मां से कहकर गया कि कुछ देर में आता हूं और वह लौटा ही नहीं। उसकी मां ने बताया कि, वह ओरमांझी ब्लॉक चौक के समीप एसएस प्लस-टू उच्च विद्यालय में बच्चों के साथ फुटबॉल खेलने गया था, वहां से लौटकर वह अपनी मां के पास उनके गोलगप्पा दुकान में पहुंचा। मां को चाट बना कर खाने के लिए दिया और थोड़ी देर में वापस आ रहा हूं कहकर कहीं चला गया. पर वह वापस लौटा ही नहीं. परिजनों ने आसपास को इलकों में काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ खबर नहीं मिला।
Read more- Lathehar Bus Accident: लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी की खुशियां मातम में बदली
कन्हैया के परिवार में कौन-कौन है?
कन्हैया की मां फुचका बेचती है। उसका एक बड़ा भाई भी है, जो 19 साल का है। उसकी एक किडनी खराब है। कन्हैया की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम शिवानी कुमारी है। पिता का नाम अर्जुन साव है, वह शारीरिक तौर पर स्वस्थ्य नहीं है। इसलिए कन्हैया पढ़ाई के साथ-साथ अपनी मां का दुकान में हाथ भी बंटाता था।
Ranchi Breaking News: पुलिस की कार्रवाई
इस मामले को लेकर SSP राकेश रंजन ने बताया कि, उनको सूचना मिली थी कि, कन्हैया को कोडरमा में छुपाकर रखा गया है। जिसके बाद पुलिस त्वारित कार्रवाई करते हुए कोडरमा पुलिस की मदद से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने यह भी बताया कि, कन्हैया की सकुशल बरामदगी के लिए SIT की टीम सात राज्यों में छापेमारी कर रही थी।
Read more- Ranchi News: रांची में जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला













