–रैयतों ने विरोध जताकर सुरक्षित पुनर्वास और मुआवजे की मांग पर दिया जोर
तेतुलमारी।जमीन को लेकर बेलदारी बस्ती व बीसीसीएल के बीच चल रहे विवाद को लेकर एसडीएम के आदेश पर बाघमारा अंचल के सीआई, राजस्व कर्मचारी, सरकारी अमीन, बीसीसीएल की प्रबंधकीय शुक्रवार को बेलदारी बस्ती पहुंची।
छह थाना की पुलिस व सीआइएसएफ की टीम भी साथ थी। जमीन की मापी कर सीमांकन किया। मजिस्टेट के रूप मे सीआई बिनोद कुमार सिन्हा थे। मापी के दौरान ग्रामीणों ने हल्का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के द्वारा समझने के बाद लोग मान गये। इधर ग्रामीण रैयतों का कहना था कि 25 वर्ष पूर्व विस्थापन के लिए बीसीसीएल प्रबंधन हमलोगों के जमीन की कागजात सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में जमा ले लिया है। कुछ लोगों को जमीन के बदले मे नियोजन मिला है और विस्थापन भी कर दिया गया है। लेकिन शेष बचे लोगों के बारे में प्रबंधन ने नहीं सोचा। हमलोगों का आवास काफी जर्जर हो गया है। अब तो रहना भी खतरों से खाली नहीं है। हम लोगों ने प्रबंधन से कई बार मिलकर समस्या से अवगत कराया लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब प्रबंधन पुलिस के बल पर हमलोग का जमीन छीनने का प्रयास कर रही है, जो हरगिज नहीं होने देंगे।मापी कार्य शुरू होते ही लोग जमा हो गए और विरोध करने लगे।
अधिकारियों से फीता को हटाने की बात करने लगे। ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि जमीन का कागजात हमलोगों ने प्रबंधन को जमा कर दिया है, जब तक हम लोगों को प्रबंधन सुरक्षित स्थान पर नही बसाती है, तब तक हम लोग काम चालू नहीं करने देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि एक वर्ष पूर्व प्रबंधन ने जबरन यहां पर आउटसोर्सिंग कंपनी का काम चालू करने का प्रयास किया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं चला सका। अब पुलिस के दम पर काम करने का प्रयास कर रही है। मापी मे सरकारी अमीन पैंकू टुडू, सुरज कुमार, तेतुलमारी कोलियरी के पीओ एस के दास, भूसंपदा पदाधिकारी बीबी सिंह,अशोक साव,महेश साव, पप्पू सिंह आदि शामिल थे।
धनबाद एसडीओ के आदेश पर जमीन की मापी कर सीमांकन करने के लिए टीम यहां आई है। मापी में कई दिन लग सकते है। यहां वर्षो से बीसीसीएल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बीसीसीएल प्रबंधन ने एसडीएम से शिकायत किया था। राजेश कुमार यादव, राजस्व कर्मचारी, बाघमारा तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र यादव ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर विवादित जमीन की मापी करने के लिए पुलिस बल के साथ अधिकारी आए हैं, ताकि शान्ति तरिके से माफी कार्य पूरा किया जा सके।
तेतुलमारी कोलियरी पीओ, एस के दास ने कहा कि ग्रामीणों से जमीन संबंधी कागजात अंचल में जमा करने की बात कही गई लेकिन वे लोग नहीं माने।