दुमका जिले के गोपीकांदर क्षेत्र के पहाड़पुर गाँव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक दम्पति की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई है , दम्पती की पहचान मोहन सोरेन और बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में की गई है .
दम्पति अपने मामा के घर में रह रहे थे. खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचते ही छान बिन शुरू कर , घर को सील कर दिया . पुलिस ने मौके पे अफसरों और डॉग स्कौर्ड को भी बुला लिया . हालाकि, अभी तक मर्डर के पीछे की वजह साफ पता नहीं चल पाई है , पर जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है.





