Powered by myUpchar
KhabarMantra: बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई. इस बीच, सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है, जो अब एक बार फिर से सुर्खियों में है.
Powered by myUpchar
मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे गए एक मैसेज में Salman Khan को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी में यह कहा गया कि एक्टर के घर में घुसकर उनकी जान ली जाएगी, साथ ही उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है.
पुलिस ने लिया एक्शन
Salman Khan को मिली धमकी के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आई है या नहीं.
Salman Khan को पिछले 12 महीनों में कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. यह धमकियां खासकर 1998 के काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी जा रही हैं.
Salman Khan का रिएक्शन
Salman Khan ने अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान इन धमकियों पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, “भगवान, अल्लाह सब उनपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेने चलना पड़ता है, बस वही दिक्कत हो जाती है.”