Bihar: अकसर लोग वाहन को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें यह भरोसा होता है कि किसी भी मुसीबत में उसका वाहन ही उसे उस मुश्किल से निकाल सकता है, दूसरा कोई नहीं। लेकिन क्या हो अगर आपको सूचना मिले कि आपके वाहन में आग लग गई है, और सूचना मिलते ही आपको हार्ट अटैक आ जाए? हालांकि आप इन बातों पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन असल मायने में देखा जाए तो बिहार से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां वाहन में आग लगने की सूचना मिलते ही वाहन के मालिक को हार्ट अटैक आ गया। पूरा मामला क्या है, चलिए विस्तार से बताते हैं।
बिहार के बक्सर का है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला बिहार के बक्सर जिले का है,जहां एनएच-922 पर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुरी में बालू लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण नेशनल हाईवे पर अफरातफरी मच गई और वाहनों कि लंबी कतार लग गई। जबकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं वाहन आग लगता देख वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वहां के स्थानीय प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके पर चार दमकल गाड़ियों ने काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद वाहन के माहिक के बारे में पता किया गया तो वाहन उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर निवासी अखिलेश कुमार शुक्ला के नाम पर रजिस्टर्ड था। जिसके बाद जब उन्हें इसकी जानकारी दी गई तो सूचना मिलते ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। फिलहाल अखिलेश कुमार शुक्ला का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
शॉर्ट सर्किट से लगी वाहन में आग
वहीं घटना के बाद दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रक की बैटरी के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसके चलते चिलचिलाती धूप औऱ तेज हवा के चलते ट्रक बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी। हालांकि मौका रहते आग पर काबू पा लिया गया है। साथ ही वाहन में ज्यादा नुकसान नहीं होने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन वाहन मालिक के हार्ट अटैक आने की सूचना के बाद से यह मामला काफी चर्चा में आ गया है। फिलहाल वाहन मालिक अखिलेश कुमार शुक्ला का इलाज नजदिक के अस्पताल में चल रहा है। वहीं उनकी स्थिति के बारे में अब तक विशेष जानकारी नहीं मिली है।











