जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पूरा देश भड़का हुआ है. इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयब आतंकी समूह के हिस्से TRF ने ली है. जहा पूरे देश में आक्रोश है, वही क्रिकेट जगत में भी इस घटना को लेकर गुस्सा है.

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं.जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, उन्होंने स्पष्ट किया कि BCCI सरकार के निर्देशों का पालन करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पहले ही समाप्त हो चुके हैं और भविष्य में भी ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा.











