बोकारो में गुरुवार को करीब रात 1 बजे रेलवे स्टेशन परिसर के कुर्मिडिः साइड फूटपाथ के साथ लगी दुकानों में आग लग गई. वहा पे मिठाई, राशन , कपड़ा , होटल और ऐसे 15 कई दुकाने थी , आग इतनी तेज़ी से फैली की सारी दुकाने उसकी चपेट में आ गई, और जलकर ख़ाक हो गई. वहा के स्थानीय लोगो ने बताया की उनकी आजीविका का प्रमुख साधन ये दुकाने ही थी , और वो लोग यहाँ करीबन 40 वर्षो से दूकान चला रहे है .
हालांकि अभी तक आग लगने का कारण मालूम नहीं चल पाया है , पर पुलिस जांच में लगी हुई है . और इस हादसे की वजह से दुकानदारों को भारी नुकसान हो गया है.

स्थानीय लोगो का कहना है की रात में अचानक से धुआं उठता देख वो वहां पहुंचे तो आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी. हालांकि तुरंत ही लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया . दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पे काबू पा लिया.






