बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 34 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जो राज्य के विकास और प्रशासन पर प्रभाव डालेंगे.
Powered by myUpchar
बैठक में लिए गए कुछ प्रमुख निर्णय:
Powered by myUpchar
- हवाई अड्डों का सर्वेक्षण: मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, भागलपुर और सहरसा में हवाई अड्डों के निर्माण की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए ₹2.43 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है.
- डिग्री कॉलेजों का उद्घाटन: राज्य के आठ जिलों—मधुबनी, गोरौल, शाम्हों, इमामगंज, अधौरा, कटोरिया, असरगंज और चकाई—में नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. इन कॉलेजों के संचालन के लिए कुल 526 पदों की स्वीकृति दी गई है.
- राजस्व विभाग में पद सृजन: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के 104 पद और राजस्व अधिकारी सह कानूनगो (भू अर्जन) के 81 पद सृजित किए गए हैं.
- अन्य प्रशासनिक निर्णय: बरबीधा के पूर्व कार्यपालक अधिकारी विजय कुमार और पश्चिम चंपारण के सिकटा अंचल के पूर्व अंचल अधिकारी रमन राय को सेवा से बर्खास्त किया गया है. इसके अलावा दंत चिकित्सकों के लिए डायनेमिक एसीपी को भी मंजूरी दी गई है.