Dhanbad: बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत धर्माबांध ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला खनन का गोरखधंधा जोरों पर है। बीसीसीएल और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को क्षेत्र का निरीक्षण कर कई अवैध खदानों का खुलासा किया। टीम ने अवैध खनन स्थलों की फोटोग्राफी कर उन्हें चिन्हित किया।
सूत्रों के अनुसार, जांच अभियान की पूर्व सूचना मिलते ही अवैध कारोबार से जुड़े लोग सतर्क हो गए थे। बीसीसीएल प्रबंधन ने धर्माबांध ओपी को अवैध खनन की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, कई अवैध स्थलों तक टीम नहीं पहुंच पाई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि धर्माबांध और आमबगान क्षेत्र में कई जगहों पर खुलेआम अवैध खुदाई की जा रही है। यहां पेड़ों की अंधाधुंध कटाई भी हो रही है और दर्जनों ट्रक प्रतिदिन कोयला ढोकर ले जा रहे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक, धंधेबाजों को कुछ वर्दीधारी कर्मियों के साथ ही जिले के एक बड़े राजनेता का संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि विरोध करने वालों को दबाव डालकर चुप कराया जा रहा है।
महाप्रबंधक जी. सी. साहा ने बताया कि अवैध खनन स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र ही भराई का कार्य शुरू कराया जाएगा।






