Ranchi: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रविवार को हैदराबाद दौरे पर रवाना हुईं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य को मांस और मछली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
हैदराबाद प्रवास के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR), नेशनल रिसर्च मीट इंस्टीट्यूट, नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च और एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगी। इस दौरान वे आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और विपणन व्यवस्थाओं का गहन अध्ययन करेंगी ताकि झारखंड के पशुपालकों और मत्स्य पालकों को बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें।
इस महत्वपूर्ण दौरे में विभागीय अधिकारी भी मंत्री के साथ रहेंगे। सोमवार को विभाग के विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी, प्रदीप कुमार हजारी, पशुपालन निदेशक किरण पासी और मत्स्य निदेशक एच. एन. द्विवेदी भी हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। मंत्री और उनके अधिकारी 30 अप्रैल तक हैदराबाद में विभिन्न संस्थानों के साथ संवाद कर नई संभावनाओं को तलाशेंगे।
राज्य सरकार इस प्रयास के माध्यम से झारखंड को मांस और मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाने जा रही है।






