Ranchi: “जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है, लेकिन उन्हें मिलाने में परिवार और समाज की बड़ी भूमिका होती है।” इसी सोच के साथ रांची में एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 26 जोड़ियों ने विवाह बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। आयोजन का मुख्य आकर्षण था कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की उपस्थिति, जिन्होंने नवविवाहितों को आशीर्वाद प्रदान किया और इस पहल की सराहना की।
Powered by myUpchar
यह आयोजन रांची के एक बड़े बैंक्वेट हॉल में जैन दंपत्ति – श्रवण जैन और पायल जैन – द्वारा उनकी 25वीं शादी की सालगिरह के अवसर पर आयोजित किया गया। जैन दंपत्ति ने अपनी खुशियों को समाज के साथ साझा करते हुए यह पहल की। समारोह में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और शहर के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Powered by myUpchar
शहनाई की मधुर धुन, पारंपरिक रस्में और बुजुर्गों के आशीर्वाद के बीच विवाह संपन्न हुआ। वर और वधू पक्ष से दस-दस परिजनों ने इस शुभ अवसर के साक्षी बनकर खुशियां बांटी। समारोह के अंत में, जैन परिवार की ओर से नवविवाहित जोड़ियों के लिए कपड़े और अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे विदाई की रस्म को भी खास बनाया गया।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस अवसर पर कहा,
“आज के समय में विवाह समारोह एक बड़ा आर्थिक बोझ बनते जा रहे हैं। लेकिन ऐसे आयोजनों से यह साबित होता है कि अगर समाजसेवी आगे आएं, तो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटे-बेटियों की भी भव्य शादी हो सकती है। श्रवण जैन और पायल जैन जैसे लोग समाज के लिए एक प्रेरणा हैं।”
उन्होंने यह भी अपील की कि भविष्य में ऐसे और आयोजन होते रहने चाहिए ताकि जरूरतमंद परिवारों को मदद मिलती रहे। मंत्री ने जैन दंपत्ति के प्रयासों को समाज को नया संदेश देने वाला बताया और कहा कि इस आयोजन को लोग हमेशा याद रखेंगे।