रांची: शनिवार देर रात को रांची के हिन्दपीढ़ी क्षेत्र में कुछ युवक युवतियां नशे में हुरदंग करते पाए गए. ये घटना देर रात 12 बजे की है जब कुछ युवक युवती नशे में धुत तेज़ डीजे बजाकर सार्वजानिक स्थान पर हुड्दंगई करते नज़र आये. रात 2 बजे तक हंगामा करते रहे.
Powered by myUpchar
रात करीब ढाई बजे पुलिस ने करवाई करते हुए छापा मारा और DJ और साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया. बताया जा रहा है की शराब के नशे में युवकों ने मारपीट भी की है. युवक देर रात पुलिस से बदतमीजी कर उनसे उलझते रहे . मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जाँच शुरू की तो सब युवक नशे की वजह से धुत थे.
Powered by myUpchar