Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में बनने वाले नए आदिवासी छात्रावास भवन का भूमि पूजन किया. बता दें, यह बहुमंजिला इमारत 26 करोड़ रुपये की लागत से बनाकर तैयार की जाएगी और इसके 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है.
Read more: अबुआ आवास योजना में लापरवाही पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सख्त
अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए सौगात
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होनें कहा कि यह छात्रावास राज्य के अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात है. आगे कहा कि, हमारे यहां के बच्चे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें, सरकार हर जरूरी सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
Read more: अब पाकिस्तान से न ट्रेड होगा, न टॉक: बीकानेर में गरजे PM मोदी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
भूमि पूजन समारोह में झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहें. कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. छात्रावास की यह नई इमारत छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराएगी, जिससे वे बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.










