KhabarMantra: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपना लीग स्टेज समाप्त किया. हालांकि, इस जीत के बावजूद दिल्ली प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी , और उन्होंने पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया .
पंजाब की पारी
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 8 विकेट खोकर 206 रन का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा.जिसमे श्रेयस अय्यर ने 53 रन और मार्कस स्टोयनिस ने 46 रन बनाके अहम योगदान दिया.
Read more: झारखंड की धरती पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली की पारी
फिर दूसरी पारी में दिल्ली ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जिसमे 21 वर्षीया समीर रिजवी 58 रन, बनाके नाबाद रहे.करुण नायर ने भी 44 रन की शानदार पारी खेली. गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से सबसे अच्छा प्रदर्शन मुस्तफिजुर रहमान का रहा , जहा उन्होंने 3 विकेट झटके.
Read more: पटना में अंधाधुंध फायरिंग: पुलिस की लापरवाही से फरार हुए बदमाश
अंक तालिका पर असर
इस हार के बाद पंजाब किंग्स का टॉप-2 में फिनिश करना मुश्किल हो गया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 15 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रही.दिल्ली ने जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया, लेकिन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. वहीं, पंजाब को अब अपने अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि वह शीर्ष स्थान की दौड़ में बना रहे.












