KhabarMantra: मुल्लनपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर 1 में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को करारी शिकस्त दी. RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनकी रणनीति पूरी तरह सफल रही.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को सिर्फ 101 रन पर ढेर कर दिया,ये IPL प्लेऑफ का सबसे कम स्कोर में से एक बन गया. RCB के गेंदबाजों ने कहर बरपाया, तो बल्लेबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
Read More: रांची में कोविड के बढ़ते खतरे पर अलर्ट: जिला प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइंस

सॉल्ट की विस्फोटक बल्लेबाजी
जब रन चेज़ का समय आया, फिल सॉल्ट की विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया. RCB ने सिर्फ 10 ओवर में 106 रन ठोककर धमाकेदार जीत दर्ज की और IPL 2025 फाइनल की टिकट पक्की कर ली.
Ee Saala Cup Namde के लगे नारे
क्या इस बार RCB का सपना पूरा होगा? 9 साल से चली आ रही ट्रॉफी की तलाश अब आखिरी कदम पर है. फैंस जश्न मना रहे हैं, और बेंगलुरु में “Ee Saala Cup Namde” के नारे गूंज रहे हैं. RCB फैन्स, तैयार हो जाओ—क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला बस एक कदम दूर है.
Read More: ATS रांची और कोलकाता STF की संयुक्त कार्रवाई, अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा












