Jharkhand News: हिंदपीढ़ी क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मतलूब इमाम ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि,
“मुख्यमंत्री जी, जोहार. यह वीडियो हिंदपीढ़ी के अंतर्गत आने वाले नाला रोड का है, जहाँ नाला निर्माण के नाम पर पहले से बनी सड़क को तोड़ दिया गया है. कार्य अधूरा है और लंबे समय से बंद पड़ा है. स्थानीय नागरिक, विशेषकर महिलाएं और बच्चे, इस स्थिति से बेहद परेशान हैं. सादर अनुरोध है कि कृपया इस ओर शीघ्र ध्यान दें. धन्यवाद.”
मा. मुख्यमंत्री जी जोहार यह विडियो हिंदपीढी के अंतर्गत नाला रोड का हैं जहाँ नाला रोड बनाने के नाम पर बना रोड भी को तोड़ा गया है और काम भी रुका महिलाओं एवं बच्चों के संग वहां की जनता को बहुत कष्ट होरहा है।
सादर अनुरोध है इस ओर ध्यान देने की कृपा करें धन्यवाद🙏@HemantSorenJMM pic.twitter.com/wOGsa2qdAf— Haji Matloob Imam (@MatloobImam) June 1, 2025
उन्होंने यह भी बताया कि न केवल सड़क की हालत खराब है, बल्कि सड़क किनारे बड़ा सा गड्ढा भी ऐसे ही खुला पड़ा, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है.
स्थानीय निवासियों की अपील
स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य कई महीनों से ठप पड़ा है और बारिश के मौसम में यह सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है. रोज़मर्रा की ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
हाजी मतलूब इमाम के इस ट्वीट को अब तक कई लोगों ने साझा किया है और जनसमर्थन मिल रहा है. क्षेत्रीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि राज्य सरकार और नगर निगम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे.







