गिरिडीह, झारखंड: गिरिडीह जिले की निमियाघाट थाना पुलिस को बाइक चोरी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस मामले की पुष्टि निमियाघाट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता के दौरान की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 मई की रात गिरिडीह के अरगाघाट क्षेत्र से एक यामाहा बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर: WB 58 E 3251) चोरी हो गई थी। पीड़ित बाइक मालिक राहुल शेख की लिखित शिकायत पर निमियाघाट थाना में मामला दर्ज किया गया।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही गांव से शंकर तुरी और सदाम अंसारी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं:
- यामाहा बाइक (WB 58 E 3251) – ईसरी बाजार से चोरी
- काले रंग की पैशन प्रो बाइक
- काले रंग की सीडी डिलक्स बाइक
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, बाइक चोरी गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी अभियान जारी है।
इस उपलब्धि से निमियाघाट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वहीं क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।











