Bihar News: सोमवार को एक बड़ा हवाई हादसा होते-होते टल गया जब पटना से रांची आ रही इंडिगो फ्लाइट (6E6902) से 3,000–4,000 फीट की ऊंचाई पर एक गिद्ध टकरा गया. पक्षी के टकराने से एयरबस A320 विमान के नोज सेक्शन में क्रैक आ गई.
इस हादसे के बाद पायलट ने विमान को लगभग 40 मिनट तक हवा में नियंत्रित रूप से उड़ाए रखा और फिर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दोपहर 1:14 बजे आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई. विमान में सवार 175 यात्री सुरक्षित हैं.
read more- देश में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना, 10 दिन में 15 गुना बढ़े मरीज
सूझबूझ से बची 175 जानें
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक के मुताबिक, जब विमान से गिद्ध टकराया, उस वक्त वह लैंडिंग की तैयारी कर रहा था. पायलट ने बेहद धैर्य और सूझबूझ से विमान को कंट्रोल में रखा, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
घटना के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय हो गईं. जैसे ही फ्लाइट सुरक्षित उतरा, यात्रियों ने राहत की सांस ली. इंडिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी की त्वरित प्रतिक्रिया की हर ओर सराहना हो रही है.
read more- गुकेश ने एक बार फिर किया भारत का नाम रौशन, जीता वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब
जांच जारी
फ्लाइट के उतरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और इंजीनियरों ने जांच शुरू कर दी है. तकनीकी टीम यह आकलन कर रही है कि विमान को कितना नुकसान पहुंचा है और उसे दोबारा सेवा में लाने से पहले किन मरम्मतों की आवश्यकता है.












