KhabarMantra: बेंगलुरु के M चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर, IPL की जीत का जश्न मनाने के लिए एक विक्ट्री परेड का आयोजन कराया गया,लेकिन अचानक भीड़ बेकाबू हुई, और जो होना नहीं चाहिए था, वही हुआ.
विजयी समारोह बदला भयावह हादसे में
ये खबर है RCB विजयी समारोह की, जो एक भयावह हादसे में बदल गई. 3 जून 2025, बैंगलुरु में RCB की एतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों प्रशंसकों का हुजूम उमड़ा, लेकिन स्टेडियम के बाहर भीड़ बढ़ने से हालात बिगड़ने लगे, रास्ते सिकुड़ते गए, और पुलिस व आयोजक हालात सँभालने में असमर्थ से हो गए और माहोल बद से बदतर हो गए.इस भगदर की वजह से वह मौजूद लोगों में से 11 लोगों की जान चली गई और दर्ज़नों लोग गंभीर तरह से घायल हो गए.
हेड ऑफ़ मार्केटिंग को किया गिरफ्तार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) और DNA नेटवर्क्स के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के आरोप में FIR दर्ज की गई . जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराएँ लगाई गई हैं, जिनमें हत्या के समान अपराध भी शामिल हैं. फ़िलहाल पुलिस ने कारवाई करते हुए RCb के हेड ऑफ़ मार्केटिंग को गिरफ्तार कर लिया गया है जो की DNA का भी एक एम्प्लोय है. इस मामले में आगे सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
क्या ये सिर्फ एक हादसा था? या फिर प्रशासन की बड़ी चूक? अगर समय रहते भीड़ को नियंत्रित किया जाता, तो क्या आज 11 परिवार यूं शोक में ना डूबते? ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं, और जवाब देना अर्सिबी के लिए और प्रशाशन के लिए मुश्किल हो गया है.












