KhabarMantra: आर्सिबी ने 18 साल के संघर्ष और मुश्किलों के बाद आखिरकार आईपीएल 2025 का 18वा सीजन जीत खिताब अपने नाम किया. इस एतिहासिक जीत के बाद आर्सिबी का जश्न मनाने के लिए एक विक्ट्री परेड कराया गया जिसमे एक हादसा हुआ और 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए है. जिसके बाद से आर्सिबी और आर्सिबी से जुड़े लोग और मैनेजमेंट काफी चर्चा में है. इस दौरान ये भी बात उठी की, कैसे इस 18 साल के सफ़र में कई खिलाड़ी टीम से जुड़े और चले गए , पर विराट कोहली हमेशा टीम के साथ जुड़े रहे. इस बात से फ़्रन्चाइज़ि के मालिक विजय मल्ल्या जो देश छोड़ के भाग गए वो भी शामिल थे.
आर्सिबी को खरीदना नहीं चाहते थे
जिसके बाद से आर्सिबी के मालिक विजय माल्या ने एक पॉडकास्ट में कहा की वो आर्सिबी से पहले किसी और टीम को खरीदना चाहते थे, जिसमे मुंबई इंडियन भी शामिल थी, पर तब वो नहीं खरीद पाए क्यूंकि मुकेश अम्बानी ने मुंबई को पहले ही खरीद लिया था. जिसके बाद 2008 में जाके फीर उन्होंने आर्सिबी को ख़रीदा. विजय मल्ल्या ने ये भी कहा की जब 2008 में बोली लगाई थी तब मैंने इंडियन क्रिकेट को आईपीएल के वजह से आगे बढ़ता देखा और तब मुझे पता था की एक दिन आईपीएल का बहुत बोल बाला हो जायेगा.
Read more : Mahua Moitra की दूसरी शादी चर्चा में: जानिए कौन हैं उनके पति पिनाकी मिश्रा?
व्हिस्की का प्रमोशन करना था उद्देश्य
साथ ही माल्या ने ये भी कहा की उनका आर्सिबी को खरीदने का एक ही कारण था अपनी व्हिस्की ब्रैंड का प्रमोशन करना और इसलिए मैंने इसे रॉयल चेल्लेंजेर्स बेंगलोर से जोड़ा. तब मुझे क्रिकेट में कोई ख़ास रूचि नहीं थी. और पूछने पे की वो अब अगर चुनना हो तो कौनसे प्लेयर्स को चुनेंगे , जिसमे उन्होंने , विराट कोहली की जगह बुम्राह, सूर्यकुमार यादव, और के एल राहुल का नाम लिया.













