KhabarMantra: बढासु से केदारनाथ जाने के लिए उड़े हेलीकाप्टर में अचानक से कोई तकनिकी दिक्कत हो गई, जिसके कारण शनिवार को इमरजेंसी हालात में हेलीकाप्टर को हाईवे पर लैंड कराना पड़ा. हेलिकॉप्टर में उस वक़्त 5 यात्री सवार थे.
इस इमरजेंसी लैंडिंग में हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा डैमेज हो गया है पर राहत की बात है की उसमे सवार पांचो यात्री सुरक्षित है. हाईवे पर मौजूद एक वाहन से भी टक्कर हुई जिससे से क्षति हुई है. जैसे ही उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने मामले का संयं लिया और इसे DGCA को रिपोर्ट किया.












