KhabarMantra: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में मंगलवार सुबह एक अपार्टमेंट की सातवी मंजिल के फ्लैट में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की उसमे फसे एक पिता ने अपने बीटा और बेटी के साथ बालकनी से छलांग लगा दी. उस्सी वक़्त तीनो को अस्पताल लेके जाया गया पर अस्पताल पहुचने तक उन्होंने दम तोड़ दिया और डॉ. ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा हिया की पिता का नाम यश यादव था और उसकी उम्र 35 वर्ष थी. दोनों बच्चों की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है.
फायर ब्रिगेड ने कहा की उन्हें इस घटना की सुचना लगभग 10 बजे के आस पास मिली थी और सुचना मिलते ही बिना देरी किये मौके पर दमकल की गाड़ियाँ पहुँच गई थी. और आग बुझाने के कोशिश में लग गई. उन्होंने बताया की आग कैसे लगी फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.
पांच में से तीन की हुई मृत्यु
जानकारी मिली है की इस आग में पांच लोग फसे थे, जिन्हें बाहर निकाल अस्पताल पहुँचाया गया. पांच में से चार को आकाश अस्पताल ले जाया गया और एक को इंदिरा गाँधी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. आकाश अस्पताल में भर्ती लोगों में से दो बच्चों को की मृत्यु हो गई और इंदिरा गाँधी अस्पताल में भर्ती करवाए गए शक्श ने भी अपना दम तोड़ दिया. हालाँकि की दो अभी गंभी रूप से घायल है और उनका इलाज़ अभी चल रहा है.












