Jharkhand News: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के बीए सुदूर पूर्व भाषा (चीनी) के सेकेंड ईयर छात्र राहुल पंडित ने अंतरराष्ट्रीय ‘चीनी ब्रिज’ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि के पुरस्कार स्वरूप राहुल को चीन के बीजिंग, शंघाई और शिजियाझुआंग की पंद्रह दिन की सांस्कृतिक यात्रा पर भेजा जाएगा, जहां वे भारत और CUJ का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करेंगे.
read more- BIG BREAKING: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, Air India का यात्री विमान क्रैश
राहुल ने अपनी उत्कृष्ट चीनी भाषा कौशल, गहरी सांस्कृतिक समझ और आत्मविश्वास से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लोगों को प्रभावित किया. इस प्रतियोगिता में देश के 15 प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र भाग लिया, जिनमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, विश्व भारती, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, सिक्किम विश्वविद्यालय और एमिटी विश्वविद्यालय शामिल रहें.
CUJ के कुलपति ने दी बधाई
CUJ के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने राहुल और सुदूर पूर्व भाषा विभाग को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और छात्रों से और बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का आह्वान किया. विभागाध्यक्ष प्रो. रबींद्रनाथ शर्मा ने भी शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन को सफलता का प्रमुख कारण बताया. विभाग की प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अर्पणा राज ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में और विद्यार्थी भी इस तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे.













