Dhanbad: उपायुक्त धनबाद आदित्य रंजन के आदेश पर गुरुवार को एग्यारकुंड बीडीओ मधु कुमारी ने प्रखंड अंतर्गत पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ मधु कुमारी ने स्कूल में बच्चों का एनरोलमेंट, बच्चों की उपस्थिति, परीक्षा के दौरान बच्चों की उपस्थिति और पाठ्य सामग्री की उपलब्धता का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उपायुक्त धनबाद को डाटा सौंपने का काम करेंगी। बताते चले की नव पदस्थापित उपायुक्त आदित्य रंजन के धनबाद ज्वाइन करते ही शिक्षा को दुरुस्त करने को लेकर उनके द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए है जिसमें स्कूल का पठन पाठन में किसी भी तरह का समझौता नहीं करना है।
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
इधर BDO मधु कुमारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर आज वो विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची है जहां उन्होंने सभी कुछ दुरुस्त पाया है ,बच्चों की उपस्थिति सम्मानजनक है, BDO मधु कुमारी ने कहा कि इसका एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर वो जल्द ही उपयुक्त धनबाद को सौंपने का काम करेंगी।