Patna News: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के छज्जूबाग स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) ले जाया गया. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
कैसे हुई घटना?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय सब कुछ सामान्य था. रजिस्ट्री का कामकाज चल रहा था, तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिसर में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. इसी दौरान दो लोग घायल हो गए. घायलों में एक रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात सुरक्षाकर्मी है, जबकि दूसरा व्यक्ति किसी निजी कार्य से वहां मौजूद था.
read more- शिक्षा के क्षेत्र में राजनीतिक सेंधमारी स्वीकार नहीं- देखिए कुलपति की व्यथा…!
गोली चलने का कारण
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गोली गलती से चली. पुलिस का मानना है कि सुरक्षाकर्मी की रायफल को संभालते वक्त लापरवाही हुई, जिससे फायरिंग हो गई. हालांकि अभी जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस और FSL टीम कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पटना सेंट्रल की एसपी दीक्षा घटनास्थल पर पहुंचीं. उनके साथ गांधी मैदान थाना पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मौके पर जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं.
घायलों की स्थिति
दोनों घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
read more- Rath Yatra 2025: रथ खींचते ही चल पड़ा लाचार शरीर— पुरी रथयात्रा में हुआ सच्चा चमत्कार
कामकाज रहा प्रभावित
इस घटना के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में कुछ समय के लिए कामकाज बाधित हो गया था. हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और कार्य दोबारा शुरू हुआ.









