Lifestyle: मॉनसून का मौसम जहां एक ओर सुकून भरी ठंडक और हरियाली लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह कई बीमारियों और हेल्थ चैलेंजेस की दस्तक भी देता है. नमी और गंदगी की वजह से वायरल इन्फेक्शन, स्किन इंफेक्शन, फूड पॉइजनिंग और जुकाम जैसे मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी जाती है. साथ ही, रुटीन में बाधा आने के कारण एक्सरसाइज़ और हेल्दी डाइट की आदतें भी कमजोर पड़ने लगती हैं.
ऐसे में जरूरी है कि हम इस मौसम का आनंद लेते हुए अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ न करें. थोड़ी सी सावधानी और स्मार्ट लाइफस्टाइल चॉइस से न सिर्फ आप बीमारियों से बच सकते हैं, बल्कि फिट और एनर्जेटिक भी रह सकते हैं. इस रिपोर्ट में हम लाए हैं मॉनसून के लिए एक विशेष हेल्थ और फिटनेस गाइड जो आपको घर बैठे हेल्दी रहने में मदद करेगी.
मॉनसून में वर्कआउट बंद न करें
बारिश के कारण बाहर जाकर रनिंग या वॉक करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन घर के अंदर ही योग, स्ट्रेचिंग और बॉडी वेट एक्सरसाइज़ जैसे पुशअप, स्क्वाट, लंजेस करें.
इम्युनिटी बढ़ाएं घरेलू उपायों से
इस मौसम में सर्दी-ज़ुकाम और बुखार का खतरा ज्यादा होता है. तुलसी, अदरक, शहद और हल्दी से बनी चाय या काढ़ा पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
बारिश के मौसम में बैक्टीरिया और फंगस तेजी से पनपते हैं. पैरों को गीला न रखें, गीले कपड़े जल्दी बदलें और बाथरूम व रसोई को सूखा रखें.
हल्का और सुपाच्य भोजन लें
इस मौसम में भारी और तैलीय भोजन से बचें. दाल, खिचड़ी, स्टीम्ड सब्ज़ियां और गर्म पानी से बनी सूप जैसी चीजें पाचन के लिए बेहतर होती हैं.
हाइड्रेटेड रहें, भले ही प्यास कम लगे
बारिश में पसीना कम निकलता है, पर शरीर को पानी की जरूरत बनी रहती है. हर 1-2 घंटे में थोड़ा-थोड़ा पानी जरूर पिएं.
मॉनसून का मौसम खूबसूरत जरूर होता है, लेकिन यह सेहत के लिए कई बार चुनौती भी बन सकता है. थोड़ी सतर्कता और रूटीन में बदलाव करके आप खुद को इस मौसम में भी हेल्दी और एक्टिव रख सकते हैं.












