आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं को लेकर एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है. अब आधार से संबंधित किसी भी काम के लिए रांची, जमशेदपुर या धनबाद जैसे बड़े शहरों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राज्य के हर जिले में आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे, जिससे लोग अपने ही जिले में आसानी से सभी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे.
Powered by myUpchar
जिले में ही होगा आधार से जुड़ा हर काम
Powered by myUpchar
UIDAI ने यह फैसला लोगों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए लिया है. अब आधार में नाम, जन्मतिथि, फोटो, पता या फिंगरप्रिंट अपडेट कराने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी. लोग सीधे अपने जिला मुख्यालय जाकर ये सभी काम करवा सकेंगे.
समय और पैसे दोनों की होगी बचत
इस पहल का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को अब अलग-अलग शहरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. इससे उनका समय और खर्च दोनों की बचत होगी. साथ ही, कई बार अन्य शहरों में जाकर लोगों को स्थान की जानकारी न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब यह समस्या भी खत्म हो जाएगी.
रांची में कहां-कहां खुले हैं केंद्र
राजधानी रांची में रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल और कांटाटोली के पास इस्टेट प्लाजा में आधार सेवा केंद्र की शुरुआत हो चुकी है. जल्द ही अन्य जिलों में भी ये केंद्र कार्यरत हो जाएंगे.
पूरे हफ्ते मिलेंगी सेवाएं
बैंक या अन्य कार्यालयों में जहां सिर्फ कार्यदिवसों पर आधार से जुड़ा काम होता है, वहीं आधार सेवा केंद्र हफ्ते के सातों दिन खुले रहेंगे. इससे लोगों को ज्यादा लचीलापन मिलेगा और उन्हें छुट्टी के दिन भी सुविधा मिल सकेगी.
यह फैसला झारखंडवासियों के लिए एक बड़ी राहत है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें आधार अपडेट के लिए पहले कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था.