पटना: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मंगलवार को उस समय आपात स्थिति में वापस लैंड कराना पड़ा, जब उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद विमान एक पक्षी से टकरा गया. विमान में कुल 169 यात्री सवार थे, जिन्हें पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
पायलट ने दिखाई सूझ बुझ
घटना की जानकारी मिलते ही पायलट ने त्वरित निर्णय लेते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर वापस ले आए. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यात्रियों के बीच थोड़ी घबराहट जरूर देखी गई, लेकिन सभी को सही-सलामत उतरते देख उन्होंने राहत की सांस ली.
एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो की टीम ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की और उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखा. समय पर लिया गया यह फैसला एक बड़ी दुर्घटना को टाल गया.












