गिरिडीह: मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार कि शाम को गिरिडीह में फ्लेग मार्च निकाला गया। जिसमें उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, सदर एसडीएम श्रीकांत विशपुते, सदर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, डीएसपी कौशर अली समेत कई अधिकारी भी फ्लेग मार्च में शामिल हुए।
Powered by myUpchar
read more: रांची: बन्ता- बुंडू राहे सड़क चौड़ीकरण के लिए 92 एकड़ भूमि किया जाएगा अधिग्रहित
Powered by myUpchar
बता दें कि शहर के बड़ा चौक से फ्लेग मार्च निकालकर शिव् मुहल्ला, मौलान आजाद चौक, भंडारीडीह होते हुए पचंबा तक अधिकारियों पुलिस जवाना के साथ भ्रमण किया और लोगों से शांति व सौहार्द के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न मुस्लिम कमिटी के लोगों व आखाड़ा कमिटियों से डीजे और आग के लुक के इस्तेमाल से परहेज करने की बात कही। इधर जिले के सरिया अनुमंडल के साथ खोरिम हुआ और डुमरी अनुमंडल में भी फ्लेग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च में शामिल अधिकारियों ने लोगों से अपील किया गया कि लोग शांति के साथ पर्व को मनाए। इस दौरान डीसी और एसपी के निर्देश पर रविवार को शहर में बड़े गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया।