National News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आज सुबह एक दिल दला देने वाला हादसा हुआ. जहां, मिर्जापुर स्थित चुनार रेलवे स्टेशन पर कालका एक्सप्रेस ने करीब 9:30 बजे 6 महिलाओं को अपने चपेट में ले लिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान कई श्रद्धालु घायल भी हुए हैं.
तेज रफ्तार कालका एक्सप्रेस ने ली जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज स्टेशन पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. चोपन से आने वाली पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची. भीड़ ज्यादा होने के कारण कुछ श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर न उतरकर ट्रेन के दूसरी तरफ ट्रैक पर उतर गए. इसी दौरान, कालका एक्सप्रेस तेज रफ्तार से उसी ट्रैक से गुजर गई.
7–8 लोग आए ट्रेन की चपेट में
श्रद्धालु कुछ समझ पाते, उससे पहले ही 7–8 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कालका एक्सप्रेस का चुनार स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं था, इस वजह से उसकी स्पीड काफी तेज थी.
Read more- धनबाद में गंगा दामोदर एक्सप्रेस से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक युवक गिरफ्तार
हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बॉडी बैग में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
जीआरपी प्रभारी ने पुष्टि की है कि अब तक 6 महिलाओं की मौत हुई है और सभी की पहचान कर ली गई है. ये महिलाएं पास के गांवों से गंगा स्नान के लिए समूहों में आई थीं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज और पीड़ित परिवारों की सहायता के निर्देश दिए हैं.
Read more- कुछ पल की चूक, और कालका एक्सप्रेस ने छीन लीं 6 जिंदगियाँ- मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा












