Giridih : गुरुवार को बिरनी थाना परिसर एक भावुक घटना का गवाह बना, जब बिहार के जहानाबाद जिले की एक महिला अपने पति की तलाश में थाने पहुंच गई। महिला ने पुलिस के समक्ष रोते हुए बताया कि वह तीन बच्चों की मां है और उसका पति उसे छोड़ चुका था। इसके बाद उसकी दूसरी शादी 9 नवंबर 2023 को सिमरढाब निवासी विजय साव (पिता झमन साव) से हुई थी।
Read More-“झारखंड के गरीब छात्रों को मिलेगी मुफ्त NEET कोचिंग”, RIMS जीबी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
महिला ने बताया कि शादी के बाद कुछ महीने तक सब ठीक चला, लेकिन बाद में विजय साव बिरनी लौट आया। बाद में उसे पता चला कि विजय पहले से शादीशुदा है और उसके भी बच्चे हैं। जब उसने इस बारे में सवाल किया, तो उसने कहा कि “कोई दिक्कत नहीं, तुम्हें भी साथ रखूंगा।”
पटना के एक वृद्धाश्रम में काम करती है महिला
महिला पटना के एक वृद्धाश्रम में काम करती है और छुट्टियों में अपने पति से मिलने आती थी, लेकिन पिछले एक महीने से विजय साव ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उसे ब्लॉक कर दिया।
Read More-एसएससी सीजीएल परीक्षा फर्जीवाड़ा में परीक्षा केंद्र संचालक गिरफ्तार
महिला ने यह भी बताया कि पिछले महीने जब वह सरिया पहुंची, तो विजय साव के भाई संजय साव ने जबरन हार्पिक पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और गले की नली क्षतिग्रस्त हो गई।
थाने में वह बिलखते हुए बोली “मुझे मेरे पति के घर पहुंचा दीजिए, अब मेरे पास कहीं जाने की जगह नहीं है। ”पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।







