Bollywood: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने उन तमाम अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ फिल्म से निकाल दिया गया है. दरअसल, ‘सरदार जी 3’ फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर दिलजीत विवादों में आ गए थे, जिसके बाद खबरें आईं कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से हटा दिया गया है.
Powered by myUpchar
लेकिन अब दिलजीत ने खुद एक वीडियो शेयर कर सच्चाई बता दी है. इस वीडियो में वे आर्मी लुक में अपनी वैनिटी वैन से निकलते दिखते हैं और डांस सीन के लिए सेट की ओर बढ़ते हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया – “Border 2”.
Powered by myUpchar
Diljit ने सेट से शेयर किया धमाकेदार BTS वीडियो…
इस वीडियो के बाद साफ हो गया कि दिलजीत अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुद फेडरेशन से उन्हें शूटिंग की इजाज़त देने की रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद FWICE ने अपनी पुरानी रोक हटाकर दिलजीत को शूटिंग की अनुमति दे दी.
हालांकि, डायरेक्टर अशोक पंडित ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि वो भविष्य में दिलजीत के साथ कभी काम नहीं करेंगे और इस बारे में उन्होंने फेडरेशन को चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने ये भी साफ किया कि ‘बॉर्डर 2’ में कोई पाकिस्तानी कलाकार नहीं है और फिल्म सिर्फ भारतीय सेना की कहानी दिखाती है.
Sardaar Ji 3’ विवाद के बाद उठे थे सवाल, अब सब साफ…
फिल्म में दिलजीत के अलावा वरुण धवन, सनी देओल और अहान शेट्टी भी अहम रोल में नजर आएंगे. सेट पर दिलजीत का ज़ोरदार स्वागत हुआ और मेकर्स ने टीम की एक ग्रुप फोटो भी शेयर की है.
‘बॉर्डर 2’ 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है और यह 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होगी.