रांची। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या ने देश को गहरे शोक और आक्रोश में डाल दिया है। इस जघन्य कृत्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी झारखंड के मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय राय ने कड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने इस घटना को “धर्म के आधार पर की गई घृणित और कायरतापूर्ण हत्या” बताते हुए आतंकवादियों की मानसिकता को अमानवीय और विकृत करार दिया।
Powered by myUpchar
अजय राय ने कहा, “यह हमला सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक सहिष्णुता पर सुनियोजित हमला है। यह आतंकवाद मानवता पर कलंक है, जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”
Powered by myUpchar
Read More: सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसी ने पहलगाम में हुए अटैक के आतंकियों का स्केच किया जारी ..
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस हमले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह का आज का कश्मीर दौरा इसी प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है।
राय ने शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह समय है जब देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। हमें एक स्वर में यह संदेश देना होगा कि आतंक किसी भी सूरत में हमारे राष्ट्रीय एकता के संकल्प को नहीं डिगा सकता।”
पूरे देश में इस वीभत्स घटना को लेकर गुस्सा और गम का माहौल है। अजय राय ने उम्मीद जताई कि सरकार और सुरक्षाबल मिलकर जल्द ही दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करेंगे।