Dhanbad: जमीन से जुड़े दस्तावेजों के काम में लगे अंचल कार्यालय के आउटसोर्स ऑपरेटर गूलेज को एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में हिरासत में लिया है। गूलेज अपने निजी स्तर पर कई आईटी जूनियर ऑपरेटर भी कार्य में लगाए हुए थे।
एटीएस को गूलेज की गतिविधियों पर शक होने के बाद भूली ए ब्लॉक स्थित एक घर में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने एक पेन ड्राइव, लैपटॉप, स्मार्टफोन, डायरी समेत कई अहम दस्तावेज जब्त किए। साथ ही तीन युवकों और एक युवती को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Read More: अब पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती सीमा हैदर! मोदी-योगी से लगाई रहम की गुहार
सूत्रों के अनुसार, एटीएस की टीम भारी हथियारों की तलाश में भी थी। कार्रवाई के दौरान धनबाद, बरवाअड्डा, केंदुआडीह, पुटकी और तेतुलमारी थाना पुलिस बल के साथ-साथ जगुआर के जवान भी मौजूद थे। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ सिंदरी और डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम स्वयं नेतृत्व कर रहे थे।
फिलहाल एटीएस की टीम जब्त सामग्री की जांच कर रही है और पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।






