Ranchi: कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को झारखंड एटीएस की टीम अपने साथ लेकर रांची स्थित एटीएस मुख्यालाय ले कर आई है। जहां एटीएस की टीम अगले छह दिनों तक मयंक सिंह उर्फ सुनिल मिर्णा से पूछताछ करेगी। बता दें कि आज कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ जेल से मयंक सिंह को रांची के धुर्वा लाया गया। ध्यान रहे कि अजरबैजान से झारखंड लाने के बाद मयंक को रामगढ़ जेल में रखा गया था।
23 अगस्त को मयंक को रांची लेकर पहुंची थी एटीएस की टीम
23 अगस्त को मयंक को एटीएस की टीम अपने साथ लेकर रांची पहुंची थी। बता दें कि मयंक झारखंड का पहला गैंगस्टर है जिसे प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। मयंक सिंह एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के सबसे विश्वास पात्र बताया जा रहा है। इसके साथ ही उसका लिंक इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस से भी जोड़ा जाता है। बताया जाता है कि वह मृत अमन साहू के फाइनेंशियल नेटवर्क के साथ-साथ पूरे हथियार नेटवर्क को संभालता था। फिलहाल मयंक को 6 दिनों के रिमांड पर एटीएस की टीम इसी मामले में पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद जो जानकारी एटीएस को मिलेगी उसके आधार पर एटीएस की टीम उस नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुट जाएगी। मयंक के बारे में बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से देश से बाहर विदेश में रहता था औऱ वहीं से पूरा नेटवर्क को संभालता था। इसके साथ ही वह अपनी कई तस्विर भी सोशल मीडिया पर डालता था। जिसमें वह खुलेआम हथियार लिया रहता था। उसके झारखंड लाने के बाद एटीएस के अधिकारी ने बताया था कि मयंक के बाद अब एटीएस की टीम अन्य विदेश में छिपे गैंगस्टर की तलाश में जुटी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल एटीएस टीम मयंक से 6 दिनों तक पूछताछ करेगी जिसमें गैंग से जुड़ी तमाम जानकारी जुटाने का प्रसाय एटीएस करेगी।
read more: नीरज सिंह हत्याकांड सुनवाई: कोर्ट परिसर में गहमागहमी, संजीव सिंह पहुंचे धनबाद












