Ranchi : भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में ज्यादा बदलाव नहीं है पर मार्नस लाबुसेन को वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके साथ ही टीम में मिचेल स्टार्क और मैट रेनशॉ की वापसी हुई।
मार्नस लाबुसेन पिछली 10 पारियो में मात्र 138 रन बनाए
मार्नस लाबुसेन का वनडे टीम से बाहर होना उनकी हालिया प्रदर्शन के आधार पर हुई है। लाबुसेन ने पिछली 10 पारियो में मात्र 138 रन बनाए हैं। इन पारियों में उनका हाईस्ट स्कोर मात्र 47 रन रहा जो कि उनके खराब प्रदर्शन को बयां करती है। वहीं अच्छे प्रदर्शन के आधार पर मैट रेनशॉ की वनडे टीम में वापसी हुई है।
Read More-अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, इस दिन से मानसून की विदाई संभव
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसी महीने टीम इंडिया तीन मैचो की वनडे सीरीज और पांच मैचो की टी-20 सीरीज खेलने के लिए जाने वाली है। इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम इस प्रकार है
मिचेल मार्श (कप्ताना) ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कूपर कॉनॉली, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर) कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, एडम जंपा, मिचेल स्टार्कऑ।
पहले दो टी-20 मैचो के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, एबॉट, जेवियर बार्टलेट, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।












