Dhanbad News: धनबाद में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में बिहार के नवादा जिले की रहने वाली 46 वर्षीय प्रमिला देवी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कोलाकुसमा के पास उस समय हुआ, जब वे अपने पति साजन कुमार सिंह और पोते के साथ ऑटो से धनबाद स्टेशन जा रही थीं। तीनों Dhanbad के भुइफोड़ मंदिर क्षेत्र से ऑटो लेकर निकले थे ताकि सुबह की ट्रेन पकड़कर नवादा वापस जा सकें। परिवार दो दिन पहले धनबाद अपनी बेटी से मिलने आया था।
रास्ते में कोलाकुसमा के समीप ऑटो और पिकअप वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया और जिस ओर प्रमिला देवी बैठी थीं, उसी तरफ ऑटो का पूरा वजन आ गया। इससे उनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। ऑटो में 5–6 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर को मामूली चोटें आईं, लेकिन प्रमिला देवी की हालत गंभीर हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया। प्रमिला देवी को एसएनएमएमसीएच Dhanbad ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
मृतका के दामाद अरुण कुमार ने बताया कि उनके सास–ससुर अपने पोते के साथ धनबाद आए थे और लौटने वाले थे, लेकिन अचानक हुए हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। नवादा स्थित उनके घर पर भी सूचना मिलते ही कोहराम मचा हुआ है। परिजन Dhanbad के लिए रवाना हो चुके हैं।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।









