जामताड़ा: जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव ने पंचायत सचिव के साथ मनरेगा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। इस अवसर पर बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना व अबुआ आवास की बारी-बारी से समीक्षा की।
read more: टाटा सिजुआ कोलियरी परिसर में 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का समापन
लाभुकों को पीएम आवास की सूची में जोड़ा जाये
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वैसे लाभुक जिनके अबुआ आवास की सूची में नाम अंतिम पंक्ति में है, वैसे लाभुकों को पीएम आवास की सूची में जोड़ा जायेगा। प्रखंड क्षेत्र में पीएम आवास का सर्वे 90 प्रतिशत हुआ है। पंचायत सचिव व रोजगार सेवक घर-घर तक पहुंच कर पीएम आवास 2.0 में नाम दर्ज कराने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें पीएम व अबुआ आवास की स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें भी कार्य को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ वर्ष 2024-25 के अबुआ व पीएम आवास के स्वीकृत लाभुकों का जियो टैग किया जा रहा है।इसके अलावा उन्होंने 15वें वित्त की योजनाओं में तेजी लाते हुए वित्त वर्ष में योजनाओं को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसके लिए समय-समय पर प्रखंड के अधिकारियों की टीम की ओर से पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया जायेगा, ताकि योजनाओं को समय पर पूर्ण कराया जा सके। मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, करुणा मंडल,एई कुमार अनुराग,कनिय अभियंता सुमन पंडित,जितेंद्र टुडु,कैलाश मंडल,पंचायत सचिव पूजा माझी,अनिकेत सिंह,सुचिता मरांडी,गीता लागोरी,अमरेंद्र झा,पानसर मरांडी,आदि मौजूद थे।
read more: Global Conclave 2025: सुदेश महतो ने न्यू जर्सी में भारतीय महावाणिज्य दूत से की मुलाकात







