Bihar News: बिहार पुलिस ने दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए 150 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने अभियान चलाया। सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम के बीच पुलिस ने अनंत सिंह को उनके आवास से हिरासत में लिया और बाद में उन्हें पटना ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पिछले साल हुए दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़े सबूतों के आधार पर की गई है। फिलहाल पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।












