Big Breaking : राजधानी रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। टीम की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया वहीं कप्तान राहुल और रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक लगाए। साउथ अफ्रीका की टीम को अब 50 ओवरों मेंं जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे।
Read more-Cyclone Ditvah ने तेज हवाओं और भारी बारिश से लाई तबाही, तमिलनाडू में तीन लोगों मौत
Big Breaking: रोहित शर्मा और के एल राहुल ने भी जमाए अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पावरप्ले में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हुए पर उसके बाद रोहित और कोहली ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
Read more-SIR प्रक्रिया जारी: ड्राफ्ट लिस्ट 16 दिसंबर को जारी होगी, असम में अलग प्रक्रिया
हालांकि रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए रांची में अपना तीसरा और कुल 52वां शतक लगाया। इस दौरान विराट ने किसी एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (टेस्ट में 51 शतक) को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Read more-Garhwa में ज्वेलर पर हमला: बाइक सवारों ने बरसाई गोलियां, इलाके में दहशत
हालांकि इसके बाद वे 135 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार बने। हालांकि विराट के आउट होेने के बाद कप्तान के एल राहुल (60) और जडेजा ने मिलकर टीम का स्कोर 300 रनो के पार तक पहुंचाया।










