Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के का डंका बज गया है. और ऐसे में बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर गतिरोध बना हुआ है. दिल्ली में कांग्रेस ने राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. सुत्रों के अनुसार, इस बैठक में सीटों के बंटवारे और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है.
13 अक्टूबर को किया जा सकता है सीट शेयरिंग का ऐलान
कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अब समय बेहद कम बचा है, और जल्द से जल्द सीटों को अंतिम रूप देकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू करनी होगी. क्यास लगाए जा रहें है कि, 13 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का ऐलान किया जा सकता है.
वहीं, बैठक के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात भी संभव मानी जा रही है. कांग्रेस के लिए 54 सीटों पर सहमति बन चुकी है, जबकि 4 सीटों पर अब भी विवाद है. इनमें बछवाड़ा, औराई, हरलाखी और मटिहानी शामिल हैं. इन सीटों पर लेफ्ट पार्टियां भी दावा कर रही हैं.
Read more- बिहार चुनाव के लिए ओवैसी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची!
राजद समझौते को तैयार नहीं
बछवाड़ा को लेकर कांग्रेस और CPI आमने-सामने हैं. कांग्रेस यहां शिव प्रकाश गरीबदास को टिकट देना चाहती है, जबकि CPI अवधेश राय के पक्ष में है. वहीं RJD की कहलगांव, बायसी, सहरसा, बहादुरगंज और रानीगंज सीटों पर कांग्रेस की नजर है, लेकिन राजद समझौते को तैयार नहीं है.
VIP प्रमुख मुकेश सहनी को RJD ने 14 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन सहनी 25 सीटों और डिप्टी सीएम पद की मांग पर अड़े हैं। वे वैशाली और हरनौत सीट पर भी दावा कर रहे हैं।
मालूम हो कि, शनिवार को कांग्रेस की इमरजेंसी ऑनलाइन बैठक भी हुई थी, जिसमें स्क्रीनिंग कमेटी और वरिष्ठ नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों से वन-टू-वन चर्चा की.
Read more- झारखंड बार काउंसिल की बड़ी बैठक आज, चुनाव और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगा मंथन












