Entertainment News: इस हफ्ते का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड कई कंटेस्टेंट्स के लिए बेहद मुश्किल भरा साबित हुआ। सलमान खान ने अशनूर कौर को बॉडीशेम करने पर तान्या मित्तल और नीलम गिरी की जमकर क्लास ली। वहीं, कुनिका सदानंद को ऐज-शेम करने पर अभिषेक को भी सलमान से कड़ी फटकार सुननी पड़ी।
अब शो में एंट्री हुई है टीवी क्वीन एकता कपूर की, जिन्होंने घरवालों के बीच एक दिलचस्प टास्क करवाया। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को बताना था कि वे किसे घर का “सपेरा” मानते हैं।
टास्क के दौरान नीलम गिरी ने गौरव खन्ना को सपेरा कहा, जबकि फरहाना ने मालती चाहर को घर की सपेरा बताया। तान्या मित्तल ने अशनूर कौर पर निशाना साधते हुए कहा — “अभिषेक सिर्फ एक ही इंसान से बात कर सकता है, अगर किसी और से बात करे तो मैडम बीच में आ जाती हैं।”
वहीं, अमाल मलिक ने अपनी दोस्त तान्या को ही सपेरा कहा और कहा —“भाई के कहने पर मेरे कान, नाक, आंख सब खुल चुके हैं।”
ऐसा लगता है कि तान्या और अमाल की दोस्ती अब टूटने के कगार पर है। सलमान खान ने अमाल को बताया था कि तान्या, मालती के खिलाफ उनके कान भर रही थीं, जिसके बाद से अमाल ने उनसे दूरी बना ली है।
प्रोमो देखकर साफ है कि आने वाले एपिसोड में बिग बॉस हाउस में नया पंगा देखने को मिलेगा और एकता कपूर की एंट्री से शो में धमाल मचने वाला है।












