Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11 महीने की देरी के बाद घोषित किए गए मुख्य परीक्षा परिणाम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंभीर सवाल उठाए हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में परिणाम को “लॉटरी जैसा” बताते हुए इसकी पारदर्शिता और निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगाया।
Read more: अनाथ बच्चों के लिए डालसा की पहल: आधार कार्ड व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास
आरक्षण श्रेणीवार विवरण न देना संदेहास्पद – प्रतुल शाहदेव
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जेपीएससी ने बिना किसी आरक्षण श्रेणीवार विवरण के परिणाम जारी किया है, जिससे यह पता लगाना संभव नहीं है कि एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य आरक्षित वर्गों को उनके आरक्षण के अनुसार प्रतिनिधित्व मिला या नहीं। उन्होंने कहा, “अगर आयोग ने श्रेणीवार परिणाम प्रकाशित किया होता तो पारदर्शिता बनी रहती और अभ्यर्थियों को भी अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से समझ में आती।”
Read more: किडनी फंक्शन में गड़बड़ी और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे IAS विनय कुमार चौबे
कानूनी प्रावधानों की अनदेखी?
भाजपा प्रवक्ता ने आगे बताया कि झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा 19 दिसंबर 2023 को जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन के तहत लागू झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा नियमावली 2023 में स्पष्ट प्रावधान है कि सभी आरक्षित वर्गों के लिए अलग-अलग कट ऑफ होंगे और ढाई गुना से अधिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाना अनिवार्य होगा। प्रतुल ने आरोप लगाया कि जेपीएससी ने इस नियमावली का पालन नहीं किया, जिससे परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठता है।
बाहरी उम्मीदवारों को अधिक चयन पर चिंता
प्रतुल शाहदेव ने यह भी आशंका जताई कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इस बार भी झारखंड से बाहर के उम्मीदवारों का ज्यादा चयन हुआ है और स्थानीय आरक्षित वर्गों के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा, “यह एक संवेदनशील मुद्दा है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।”
Read more: लातेहार: 10 लाख के इनामी जेजेएमपी सुप्रीमो समेत दो नक्सली पुलिस मुठभेड़ में ढेर
भाजपा की मांग: श्रेणीवार रिजल्ट तुरंत जारी हो
भाजपा ने जेपीएससी से मांग की है कि अविलंब श्रेणीवार परीक्षा परिणाम जारी किया जाए ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और योग्य अभ्यर्थियों को उनका न्यायोचित हक मिल सके। प्रेस वार्ता में सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक भी मौजूद थे।












