Jammu Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार 14 नवंबर की रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे नौगाम पुलिस स्टेशन के पास जबरदस्त धमाका हुआ। ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। वहां आसपास मौजूद वाहनों में आग लग गई। मौके पर तुरंत दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाया गया।
Read More: झारखंड के 25 वर्ष संघर्ष से सत्ता तक, और अब स्थिरता की तलाश में एक राज्य
पुलिस थाने के अंदर हुआ धमाका
मिली जानकारी के अनुसार, ये धमाका नौगांव पुलिस थाने के अंदर हुआ है। इसके कई वीडियो अब सामने आए हैं। इस धमाके का असर इतना ज्यादा था कि खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।
9 की मौत, कई घायल
इस धमाके के बाद इलाके में आग लगने की खबर भी सामने आ रही है। इस जोरदार धमाके की सूचना मिलते ही कई एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। इस धमाके में 9 की मौत और 29 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी थे।












