रांची: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए आईएएस अधिकारी विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह से एसीबी की टीम कल से पूछताछ करेगी। दरअसल एसीबी की विशेष अदालत में रिमांड को लेकर आज सुनवाई हुई। जहां एसीबी की तरफ से 7 दिनों की रिमांड की मांगं की गई थी। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था, बाद में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुनाते हुए 2 दिनों की रिमांड दी है।
read more: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 16वें वित्त आयोग के दौरे को लेकर की समीक्षा बैठक
20 मई को एसीबी ने किया था गिरफ्तार
ध्यान रहे कि 20 मई को एसीबी की टीम ने विनय चौबे को अपने साथ पूछताछ के लिए कार्यालय ले कर पहुंची थी। जहां करिब 6 घंटे तक पूछताछ की गई, इस दौरान गजेंद्र सिंह को भी पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया गया था। जहां एसीबी की टीम ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद विनय चौबे के साथ गजेंद्र सिंह एसीबी कोर्ट पहुंचे। जहां एसीबी ने अदालत से 6 दिनों की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया था।







