Jharkhand News: लोहरदगा रोड स्थित नेक्सजेन महिंद्रा शोरूम पर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक, शोरूम के मालिक विनय सिंह के खिलाफ चल रही जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की जा रही है।
हजारीबाग में हुए जमीन घोटाले से जुड़े मामले में तीन दिन पहले ही एसीबी ने विनय सिंह को गिरफ्तार किया था। उसी केस से जुड़ी कड़ियों को जोड़ते हुए अब उनके शोरूम पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, एसीबी की टीम पिछले करीब डेढ़ घंटे से दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी हुई है। कार्रवाई अभी भी जारी है।







