Ranchi: झारखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और रांची के पूर्व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें CBI का जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
कुलदीप द्विवेदी की गिनती एक तेज़तर्रार और एक्शन-लवर आईपीएस अफसरों में होती है। झारखंड में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कई दुर्दांत नक्सलियों और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया था, वहीं कई का एनकाउंटर भी किया। रांची के एसएसपी रहते हुए उनकी एक तस्वीर बेहद चर्चित हुई थी, जब उन्होंने अपराधियों का पीछा करते हुए खेत में AK-47 से फायरिंग की थी। उस मुठभेड़ में दो अपराधी पकड़े गए थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने खुशी में उन्हें कंधे पर उठाकर सम्मानित किया था।
फिलहाल कुलदीप द्विवेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे गढ़वा सहित झारखंड के कई जिलों में एसपी रह चुके हैं।
असम कैडर के आईपीएस भी बने ज्वाइंट डायरेक्टर
इसी तरह सी वेंकट सुब्बा रेड्डी, आईपीएस (असम-मेघालय कैडर, 2007 बैच), जो वर्तमान में डीआईजी, सीबीआई के पद पर हैं, उन्हें भी सीबीआई का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 29 अक्टूबर 2029 तक या प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने तक तय किया गया है।
आदेश हुआ जारी
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक के रूप में दोनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।








