Ranchi News: रांची जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र से अभी अभी एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार शाम अचानक मौसम बदलने के साथ ही तेज बारिश और गरज-चमक शुरू हो गई। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
आसमान से गिरी बिजली, तीन बच्चे झुलसे
ग्रामीणों के अनुसार बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ आसमान से बिजली गिरी और तीनों बच्चे झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही नरकोपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।













